मनरेगा बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी का तीखा प्रहार

जालंधर : मनरेगा पर लाए गए नए बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध जताया गया है। जालंधर से कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार और पंजाब की आप सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों के खिलाफ मनरेगा का नया बिल लाकर देश के गरीबों को रोटी – रोजी से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार पहले ही पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप शिप का बज़ट कम करके गरीब स्टूडेंट्स के साथ धोखा कर चुकी है। जिसके कारण ड्राप आउट स्टूडेंट्स की गिनती काफी बढ़ चुकी है। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सोनिया गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में हरेक गरीब परिवार को मनरेगा के अंतर्गत साल में 100 दिन का रोजगार मिलता था।

चन्नी ने कहा कि पंजाब की आप सरकार जब केंद्र सरकार का 90 फीसदी और 10 फीसदी स्टेट सरकार का शेयर था तो मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन का रोजगार नहीं दे पाई। अब 60:40 फीसदी पर तो पंजाब में यह योजना बंद ही हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसी गांव में 15 दिन का काम दे पाई और किसी गावं में 20 दिन का। सरकार के पास 10 फीसदी हिस्सा डालने के लिए पैसे नहीं है तो 40 फीसदी शेयर कैसे देंगे।

चन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़ी चालाकी से मनरेगा योजना को बंद कर दिया है। केंद्र सरकार ग्रांट भेजेगी, राज्य सरकार के पास पैसे है नहीं ,तो इस तरह पंजाब के लोगों को काम मिलेगा नहीं। उन्होंने कहा कि मनरेगा सिर्फ योजना ही नहीं ,बल्कि ये गरीबों की जीवन रेखा है।

चन्नी ने कहा कि हम नेशनल लेवल पर, स्टेट लेवल पर और पंचायत लेवल पर नए बिल का विरोध करेंगें। अगर जरूरत पड़ी तो गावं में , मोहल्लों में, सड़कों पर जाकर इसका विरोध करेंगे और गरीबों को उनका हक़ दिलवा कर ही रहेंगें।

इस मौके पर प्रधान जिला शहरी राजिंदर बेरी ,एमएलए बावा हैनरी, प्रधान रूलर जालंधर ,सीनियर नेता डॉ नवजोत दहिया और अन्य मौजूद थे।

Related posts

JALANDHAR में नशे ने ली एक और युबक की जान

JALANDHAR -PATHANKOT नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना

CIA STAFF JALANDHAR ग्रामीण POLICE ने 101 ग्राम हेरोइन और अर्टिगा कार के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार