कांग्रेस ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की जयंती पर फूलमालाएं भेंट कर दी श्रद्धांजलि

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जिला कांग्रेस कमेटी शहरी द्वारा आज जालंधर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमाओं पर फूल मालाएं अर्पित की गईं। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष राजिंदर बेरी, करतारपुर हलका प्रभारी एवं पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह, कंचन ठाकुर अध्यक्ष महिला कांग्रेस, पवन कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बलराज ठाकुर पूर्व अध्यक्ष, बचन लाल, प्रभ दयाल भगत, विपन कुमार, ब्रह्म देव सहोता सचिव पंजाब कांग्रेस, डॉ. जसलीन सेठी, राकेश जिंदल, प्रेम नाथ दकोहा, रशपाल जाखू थे।

इसके साथ ही इस मौके पर नवदीप जरेवाल, मनमोहन सिंह बिल्ला, एडवोकेट राजू अंबेडकर, मंजीत सिंह सिमरन, एडवोकेट विक्रम दत्ता, मनदीप सिंह, विक्की आबादपुरा, अमित कुमार मट्टू, जगमोहन सिंह छाबड़ा, अरुण सहगल, अश्विनी सोंधी, जगदीप सिंह सोनू संधर, यशपाल सफरी, ओंकार सिंह, डॉ. लेख राज, यशपाल , वीरेंद्र काली, यश पॉल मांडले, सूरज प्रकाश लाडी, बिशंबर कुमार, मीनू बागा, रंजीत सिंह रानो, अंजलि सहोता, डॉ. शशि कांत, अमरजीत, मुकेश ग्रोवर, अक्षवंत खोसला, किशन लाल मट्टू, आलम मौजूद रहे।

Related posts

सड़कों की खुदाई के दौरान AOP का पालन न करने पर संबंधित विभाग के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : DC

Jalandhar: निगम मुलाजिमों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, कंपनी बाग चौक पर फूंका CM मान का पुतला

Daily Horoscope : आज इन 3 राशियों पर बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा, पढ़ें राशिफल