जालंधर पहुंचे कांग्रेस नेता शशि थरूर, बीजेपी पर जमकर बरसे

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

(पूजा मेहरा) लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शशि थरूर आज जालंधर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में जमकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

थरूर ने कहा कि, इस बार चन्नी को वोट देकर जिता दें। जिससे केंद्र में हमारी सरकार बन सकें। उन्होंने कहा कि, बीजेपी लोगों में जहरीला इंजेक्शन भरने का काम कर रही है।

आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई बीजेपी की बात नहीं मानता तो एजेंसियो से वह डराती है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश