पंजाब में बढ़ी ठंड, सड़कों पर छाई धुंध, यातायात प्रभावित

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब : पहाड़ों में बर्फबारी के कारण पंजाब के मौसम में भी गिरावट देखने को मिली है। पंजाब के कई जिलों में ठण्ड बढ़ रही है, इतना ही नहीं दोपहर के समय भी ठंड का पूरा जोर देखने को मिल रहा है। पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों में भी धुंध के कारण विजिबिलिटी में भारी कमी आई है। सड़कों पर छाई धुंध के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और विशेष एडवाइजरी जारी की गई है।

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा पंजाब के कई जिलों में ‘यैलो अलर्ट’ घोषित किया गया है, जिसमें धुंध की चेतावनी दी गई है। सर्द हवाओं के बीच आज पंजाब में सबसे कम न्यूनतम तापमान गुरदासपुर में 5 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया, जबकि फरीदकोट में 6.8, बठिंडा में 7.2 व अमृतसर में 7.3 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान की बात की जाए तो गुरदासपुर के अलावा पंजाब के अन्य जिलों में 11 से 13 डिग्री तापमान रिकार्ड हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि 2-3 दिनों तक धुंध का प्रकोप बढ़ेगा, जिसके चलते लोगों को परेशानियां आएंगी।

Related posts

नितिन गर्ग ने फिरोजपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक के तौर पर संभाला कार्यभार

इंडियन एयर फोर्स की ओपन भर्ती रैली शुरू, पहले दिन 6000 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा

पंजाब के इस सरकारी स्कूल के टीचर को मिलेगा नेशनल टीचर अवॉर्ड, पंजाब के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक को दी बधाई