पंजाब में धरने और रेलों को रोकने वालों के खिलाफ CM का ऐलान, जानें क्या

दोआबा न्यूजलाइन

पंजाब : पंजाब में अब धरने लगाने वालों के खिलाफ सरकार ने मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सभी संस्थाएं और यूनियन को यह संदेश है कि पंजाब में धरने लगाने, रेलों को रोकना और रोजाना के कामों में रूकावट डालने वाले सभी पब्लिक के विरुद्ध माने जाएंगे। आगे उन्होंने लिखा है कि विरोध करने के और भी तरीके हो सकते हैं, सिर्फ लोगों को तंग करना सही नहीं। अगर किसी ने भी ऐसा किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है, लेकिन इस पोस्ट पर आम पब्लिक का रिएक्शन बहुत स्टिक मिल रहा है। क्योकि जब भी धरने या हाइवे जाम होते है तो आम जनता को मुश्किल का सामना करना पड़ता है, कई बार तो गुस्साए लोग आपस में ही लड़ जाते है। जो लॉ एन्ड आर्डर की स्तिथी को खराब करता है, इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने यह ऐलान किया है।

Related posts

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फिरोजपुर के नेतृत्व में चलाया गया सघन टिकट चेकिंग अभियान

रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों के चलते फिरोजपुर कैंट-पटना और अमृतसर-दरभंगा के बीच शुरू की स्पेशल ट्रेनें

पंजाब CM भगवंत मान पहुंचे जालंधर, पानी सहित नशे के मुद्दे पर बोले