लोकसभा चुनाव : जालंधर में आज CM मान का रोड शो, करतारपुर और होशियारपुर में AAP उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

पंजाब : लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी अखाड़े में हर उम्मीदवार अपने-अपने दावपेच खेल रहा है। इसी के साथ जालंधर में पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान रोड शो करेंगे। जालंधर के बाद सीएम मान होशियारपुर में रैली करेंगे। जालंधर में सीएम मान, पवन कुमार टीनू और होशियारपुर में राज कुमार चब्बेवाल के लिए वोट मांगेगे। सीएम मान होशियारपुर में होकर जालंधर पहुंचेंगे।

बताते चले की भगवंत मान के साथ पंजाब में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल इस समय पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं। लेकिन किसी कारणवश उन्हें वापिस लौटना पड़ रहा है। इसके चलते केजरीवाल को अपने आज सभी प्रोग्राम रद्द करने पड़े है।

मिली जानकारी के अनुसार सारे कार्यक्रम को लेकर जालंधर सिटी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सीएम मान के रोड शो वाले रूट के चप्पे चप्पे पर पुलिस ने पैनी नजर रखी है। वहीं, करतारपुर के पास भी भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। साथ में कई मुलाजिमों और अधिकारियों को सिविल वर्दी में भी रूट पर तैनात रहने के लिए कहा गया है।

Related posts

दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बनेंगे एंथनी अल्बानीज़, ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी ने दी बधाई

पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच जालंधर कैंट में आर्मी ने निकाला फ्लैग मार्च, अनाउंसमेंट कर सहयोग करने के लिए की अपील

आदमपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को किया काबू, 5 ग्राम हेरोइन और 50 नशीली गोलियां बरामद