Breaking: किसान आंदोलन के बीच नौजवान शुभकरण की मौ*त के बाद CM मान ने किया बड़ा ऐलान

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/राजनीति)

पंजाब: (काजल तिवारी): किसान आंदोलन के बीच आम आदमी पार्टी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि किसान आंदोलन में मरने वाले युवक किसान के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इतना ही नहीं शुभकरण की छोटी बहन को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। इसके साथ ही CM मान ने ट्वीट करते लिखा कि जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि शुभकरण के शव के पोस्टमार्टम के बाद आरोपियों पर FIR दर्ज की जाएगी। हरियाणा पुलिस का जो भी अधिकारी शुभकरण की मौत का जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि MSP सहित अन्य मांगो को लेकर किसान पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 10 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच खनौरी बॉर्डर में पुलिस और किसानों की झड़प के दौरान 21 साल के युवक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान का नाम शुभकरण सिंह था और वह 2 बहनों का इकलौता भाई था। शुभकरण सिंह की माँ की मौत पहले ही हो गई थी उनका और उनकी बहनों का पालन पोषण उनकी दादी ने किया था।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर सीमेंट मिक्सर से टकराई बस, 16 यात्री घायल