अरविंद केजरीवाल को देख भावुक हुए CM मान, बोली ये बातें

दोआबा न्यूज़लाईन (देश/पंजाब) काजल तिवारी

पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत ने आज तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान भावुक नजर आए। दोनों की मुलाकात जेल के मेन्युअल के हिसाब से हुई । दोनों नेताओं को 30 मिनट का समय बातचीत के लिए दिया गया।

बता दें पंजाब के मुख्यसमंत्री भगवंत मान ने यह मुलाकात करीब आधे घंटे फ़ोन कॉल के थ्रू की है। आम कैदी की तरह दोनों नेताओं के बीच शीशे की दीवार थी और दोनों नेताओं के बीच फ़ोन पर 30 मिंट तक बात हुई। रोज़ाना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम कैदी की तरह 5 मिंट अपने परिवार से बातचीत करते है। उनकी हफ्ते में 2 बार परिवार के साथ मुलाकात करवाई जाती है।

मुलाकात के दौरान CM मान बोले की केजरीवाल को ऐसे ट्रीट किया जा रहा है जैसे की वो कोई बड़े क्रिमिनल है ऐसा लगता है किसी आतंकवादी को पकड़ा गया हो। उन्होंने स्कूल, कॉलेज बनवाए, बिजली बिल माफ़ किया ये उसकी सज़ा उनको दी जा रही हैं। अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं। CM मान बोलें कि मुलाकात के दौरान मैंने पूछा आप कैसे हो तो अरविन्द जी बोले मेरा छोड़ो पंजाब का क्या हाल है मैंने बोला पंजाब भी अच्छा है।

Related posts

ऑपरेशन अखल के दौरान कुलगाम में शहीद हुए पंजाब के 2 जवान, 1 अगस्त से जारी है ऑपरेशन

MLA रमन अरोड़ा भ्रष्टाचार मामले में आढ़ती महेश मखीजा को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

पंजाब में 9 IPS अधिकारी हुए प्रमोटेड, जालंधर के Joint CP का नाम भी सूचि में शामिल