ऊना एक्सीडेंट में 3 लोगों की मृत्यु पर CM और डिप्टी सीएम ने व्यक्त किया शोक

दोआबा न्यूज़लाइन

पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने के लिए जिला प्रशासन को दिए निर्देश

शिमला/ऊना: हिमाचल में ऊना जिला के गांव टाहलीवाल में एक कार और टिप्पर की भयानक टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में मारे गए लोगों की मौत पर हिमाचल मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शोक व्यक्त किया है। हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं।

इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

वहीं मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की।

बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक कार और टिप्पर की भीषण टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। कार में चार युवक सवार थे, जो जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे। जबकि महिला ने रास्ते में लड़कों से लिफ्ट मांगी थी।

Related posts

श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मद्देनजर निकाले गए नगर कीर्तन का कांग्रेस कमेटी शहरी और ग्रामीण जालंधर ने किया स्वागत

दुबई एयर शो में शहीद हिमाचल के विंग कमांडर नमांश स्याल, CM सुक्खू ने जताया दुःख

तरनतारन से नए चुने MLA हरमीत सिंह संधू को स्पीकर सधवां ने दिलाई शपथ