दोआबा न्यूजलाइन (जालंधर / क्राइम )
जालंधर : CIA staff of Jalandhar Rural Police recovered 200 grams of heroin along with a Platina motorcycle. स. हरविंदर सिंह विर्क, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालंधर ग्रामीण के दिशा-निर्देशों के अनुसार समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के अंतर्गत डॉ. मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक (HQ/जांच) तथा इंदरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (जांच), जालंधर ग्रामीण के नेतृत्व में CIA स्टाफ जालंधर ग्रामीण की टीम, जिसकी अगुवाई इंस्पेक्टर पुष्प बाली, इंचार्ज CIA स्टाफ कर रहे थे, ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन और एक प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद की।
बातचीत करते हुए स. हरविंदर सिंह विर्क, एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण ने बताया कि दिनांक 12.01.2026 को इंस्पेक्टर निर्मल सिंह CIA टीम के साथ थाना पतारा क्षेत्र में गश्त व चेकिंग कर रहे थे। जब पुलिस पार्टी CIA स्टाफ जंडू सिंहा तथा थाना पतारा के अधीन आने वाले गांवों में गश्त के उपरांत वापस जंडू सिंहा की ओर लौट रही थी, तो जालंधर–होशियारपुर मुख्य सड़क पर गांव जोहलियां मच्छी गेट के पास एक क्लीन-शेव युवक काली प्लैटिना मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देखकर उसने अचानक मोटरसाइकिल भगा कर फरार होने का प्रयास किया।
पुलिस टीम ने तुरंत उसे रोककर उसकी पहचान के संबंध में पूछताछ की। उसने अपना नाम हरजिंदर सिंह उर्फ जॉन, पुत्र निर्मल दास, निवासी मकान नंबर 19, गली नंबर 03, गुरु अर्जन पुरा, दादर मोहल्ला, थाना सिटी फगवाड़ा, जिला कपूरथला बताया।
मोटरसाइकिल प्लैटिना (रजिस्ट्रेशन नंबर PB-36-H-7121, काले रंग) की तलाशी के दौरान उसकी सीट के नीचे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
इस संबंध में एफआईआर नंबर 04 दिनांक 12.01.2026, धाराएं 21-B, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट, थाना पतारा, जिला जालंधर ग्रामीण में दर्ज कर आरोपी को कानून अनुसार गिरफ्तार किया गया।
आगे जानकारी साझा करते हुए स. हरविंदर सिंह विर्क, एस.एस.पी. जालंधर ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने वाला ट्रैवल एजेंट है तथा उसके खिलाफ पहले भी अवैध ट्रैवल और नशा तस्करी से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। पूर्व मामलों में जेल में समय बिताने के बाद जमानत पर बाहर आकर वह पुनः जालंधर और फगवाड़ा क्षेत्रों में हेरोइन की आपूर्ति कर रहा था।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पूछताछ के दौरान बरामद हेरोइन के स्रोत, खरीद-फरोख्त से जुड़े व्यक्ति, पतारा और जालंधर क्षेत्रों में की गई पूर्व आपूर्तियों तथा आगे-पीछे के सभी लिंक का खुलासा किया जाएगा। नशा तस्करी से अर्जित चल व अचल संपत्तियों को कानून अनुसार जब्त किया जाएगा।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य पूर्व मामले भी दर्ज़ हैं।
- एफआईआर नंबर 27 दिनांक 27.02.2023, धारा 13 PTPR एक्ट, 406 IPC, थाना सिटी नवांशहर
- एफआईआर नंबर 60 दिनांक 16.05.2023, धाराएं 13 PTPR एक्ट, 406, 420 IPC, थाना सिटी नवांशहर
- एफआईआर नंबर 223 दिनांक 18.09.2025, धाराएं 21, 61, 85 एनडीपीएस एक्ट, थाना सिटी फगवाड़ा, जिला कपूरथला