CIA स्टाफ जालंधर देहाती ने 150 ग्राम हेरोइन सहित एक को किया काबू

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : सीआईए स्टाफ जालंधर ग्रामीण ने एक नशा तस्कर को 150 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सूरज शर्मा पुत्र अश्वनी शर्मा अलाचौर गांव निवासी के रूप में की गई है, जो गुप्त रूप से ड्रग वितरण नेटवर्क चलाने वाले एक विवाह बैंड समूह के साथ काम कर रहा था।

जानकारी देते हुए एसएसपी जालंधर ग्रामीण हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्प बाली को पतारा इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी के बारे में सूचना मिली थी, जिस पर एसपी (जांच) जसरूप कौर और डीएसपी सरवनजीत सिंह के नेतृत्व में एसआई निर्मल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने तल्हण साहिब गेट से करीब 100 मीटर पीछे एक व्यक्ति को रोका, इस दौरान उसके पास से मोम से बंद लिफाफे में छिपाकर रखी गई 150 ग्राम उच्च ग्रेड की हेरोइन बरामद की गई।

आगे उन्होंने कहा कि शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए इस शख्स ने नवांशहर से लेकर जालंधर के अलग-अलग इलाकों में हेरोइन सप्लाई करने के अपने नेटवर्क का खुलासा किया है। पूरी ड्रग सप्लाई चेन का पर्दाफाश करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पतारा थाने में धारा 21बी-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए पुलिस रिमांड के लिए इसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Related posts

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में महादेव NGO ग्रुप ने लगाया भव्य लंगर, पढ़ें

जालंधर : डीसी का सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में औचक निरीक्षण, दी कड़ी चेतावनी

जालंधर : राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, अमस राइफल्स ने लहराया जीत का परचम