चिट्टे ने ली एक ओर युवक की जान, छत से मिली लाश

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

पंजाब में चिट्टे की ओवरडोज ने एक ओर जवान लड़के की जान ले ली है। मृतक युवक की पहचान लांबड़ा के गांव शाहपुर के रहने वाले हरकमल सिंह के रूप में हुई है। मृतक के शव के पास चिट्टे से भरा इंजेक्शन मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए परिवार ने पुलिस को बताया कि हरकमल शाम करीब 6 बजे घर पर लौटा ओर सीधा घर की छत पर चला गया। माँ से कहकर गया कि चाय बना देना। काफी देर तक तो पहले मां हरकमल को बुलाती रही। मगर, जब वह नीचे नहीं आया तो मां चाय बनाकर छत पर ले गई। छत पर जाकर देखा कि हरकमल बेसुध हालत में छत पर पड़ा हुआ था। मां चिल्लाई तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी।

Related posts

पटेल अस्पताल अब जालंधर में मरीजों को देगा विश्वस्तरीय सुविधाएं, Rejum और SpyGlass तकनीक की शुरुआत की

DAVIET लाइफ स्किल्स जेनरेशन सेल द्वारा मानसिकता और नेतृत्व पर एक सत्र का किया गया आयोजन

DC ने अधिकारियों सहित गांव मंडाला छन्ना स्थित धुस्सी बांध का किया दौरा