चिट्टे ने ली एक ओर युवक की जान, छत से मिली लाश

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

पंजाब में चिट्टे की ओवरडोज ने एक ओर जवान लड़के की जान ले ली है। मृतक युवक की पहचान लांबड़ा के गांव शाहपुर के रहने वाले हरकमल सिंह के रूप में हुई है। मृतक के शव के पास चिट्टे से भरा इंजेक्शन मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए परिवार ने पुलिस को बताया कि हरकमल शाम करीब 6 बजे घर पर लौटा ओर सीधा घर की छत पर चला गया। माँ से कहकर गया कि चाय बना देना। काफी देर तक तो पहले मां हरकमल को बुलाती रही। मगर, जब वह नीचे नहीं आया तो मां चाय बनाकर छत पर ले गई। छत पर जाकर देखा कि हरकमल बेसुध हालत में छत पर पड़ा हुआ था। मां चिल्लाई तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश