पंजाब में बदला स्कूलों का समय बढ़ती गर्मी के चलते, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन(पंजाब/जालंधर)

(पंजाब) बढ़ती गर्मी के कारण पंजाब सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब सभी सरकारी, प्राइवेट ओर एडिड स्कूल 21 मई से लेकर 31 मई तक सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 तक खुलेंगे। यह निर्देश मई की अंतिम तारीख तक लागू रहेंगे। इसके बाद बच्चों को गर्मियों की छुट्टियां हो जाएगी।

गौरतलब है कि पंजाब में ज्यादा गर्मी पड़ रही है, इसी के साथ
12:00 से लेकर 3:00 बजे तक हीट वेव चल रही है इसके कारण बच्चे, बूढ़े ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है कि दोपहर के समय घरों से जरूरी काम के बिना न निकलें।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश