पंजाब में बदला स्कूलों का समय बढ़ती गर्मी के चलते, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन(पंजाब/जालंधर)

(पंजाब) बढ़ती गर्मी के कारण पंजाब सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब सभी सरकारी, प्राइवेट ओर एडिड स्कूल 21 मई से लेकर 31 मई तक सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 तक खुलेंगे। यह निर्देश मई की अंतिम तारीख तक लागू रहेंगे। इसके बाद बच्चों को गर्मियों की छुट्टियां हो जाएगी।

गौरतलब है कि पंजाब में ज्यादा गर्मी पड़ रही है, इसी के साथ
12:00 से लेकर 3:00 बजे तक हीट वेव चल रही है इसके कारण बच्चे, बूढ़े ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है कि दोपहर के समय घरों से जरूरी काम के बिना न निकलें।

Related posts

जालंधर ने नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में जीता प्रथम पुरस्कार: DC

जालंधर : ये क्या? दुकान पर रेड करने गए GST विभाग के अधिकारी को बनाया बंधक, हुआ भारी हंगामा

लोहियां पुलिस ने अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” दौरान काबू किया 1 नशा तस्कर, 28 नशीली गोलियां और 75 नशीले कैप्सूल बरामद