पंजाब में बदला स्कूलों का समय बढ़ती गर्मी के चलते, पढ़ें पूरी खबर

दोआबा न्यूज़लाईन(पंजाब/जालंधर)

(पंजाब) बढ़ती गर्मी के कारण पंजाब सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब सभी सरकारी, प्राइवेट ओर एडिड स्कूल 21 मई से लेकर 31 मई तक सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 तक खुलेंगे। यह निर्देश मई की अंतिम तारीख तक लागू रहेंगे। इसके बाद बच्चों को गर्मियों की छुट्टियां हो जाएगी।

गौरतलब है कि पंजाब में ज्यादा गर्मी पड़ रही है, इसी के साथ
12:00 से लेकर 3:00 बजे तक हीट वेव चल रही है इसके कारण बच्चे, बूढ़े ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है कि दोपहर के समय घरों से जरूरी काम के बिना न निकलें।

Related posts

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर सीमेंट मिक्सर से टकराई बस, 16 यात्री घायल

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी

DAVIET ने नवाचार और प्रेरणा के साथ मनाया Engineers Day