दोआबा न्यूजलाईन (दिल्ली /राजनीति)
नई दिल्ली : मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की मंत्री आतिशी और राघव चड्ढा तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिलने गए। आतिशी ने बताया कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ख़बरों से पता चला है कि दिल्ली में पानी की समस्या है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल से भी दिल्लीवासियों की फ़िक्र है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जेल से सभी विधायकों को आदेश दिया है कि वह दिल्ली के लोगों के बीच जाकर ग्राउंड लेवल पर काम करें और उनकी समस्यों को सुनें और पहल के तौर पर उसका हल करें। जहाँ पर बिजली और पानी की लोगों को परेशानी है उसको तुरंत दूर करें। मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को केंद्र की सरकार ने झूठे केस में फंसा कर तिहाड़ जेल में बंद किया है।
मंत्री आतिशी ने कहा कि तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री ने मेरे से बिजली और पानी की समास्या पर रिपोर्ट ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की समास्या से निपटने के लिए जो जो कदम उठाने पढ़ें उठाओ। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जेल में रहें या जेल से बाहर,उनको हर समय दिल्ली वासियों की फ़िक्र रहती है।