दोआबा न्यूजलाईन
अमृतसर/जालंधर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शनिवार को अमरीका से डिपोर्ट किए गए भारतियों का स्वागत करने के लिए अमृतसर में श्री गुरु रामदास हवाई अड्डे का जायजा लेने के लिए गए। उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार अमरीका से डिपोर्ट किए हुए भारतियों को लेकर आने वाले विमान को बार – बार अमृतसर में उतार कर गुरुओं की पवित्र धरती को “डिपोर्ट सेंटर” बनाने की कोशिश से बचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार को चेताया और कहा कि इतिहास गवाह है कि जिस – जिस ने भी इस पवित्र धरती पर बदनीयती से नजर रखने की कोशिश की है,वह कभी बच नहीं सका। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अमरीका से डिपोर्ट किए गए भारतियों को लेकर आ रहे विमानों को अमृतसर में उतार रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को बदनाम करने के जितने मर्जी हथकंडे अपना ले ,लेकिन वह पंजाब में कभी भी सत्ता में नहीं आ सकती। मुख्यमंत्री ने कहा 2027 में चुनाव आ रहे हैं। भाजपा किस मुंह के साथ पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए उतरेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के हालिया अमरीका दौरे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री अमरीका के राष्ट्रपति से गले लगकर मिल रहे थे ,दूसरी तरफ जंजीरों से झकड़े भारतियों को शर्मनाक ढंग से वह उनकी जन्मभूमि पर भेज रहे थे। मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को अमरीका के राष्ट्रपति से बात करनी चाहिए थी और भारतियों को वहां से लेकर आने के लिए यहाँ विमान भेजने की पेशकश करनी चाहिए थी।
गलत तरिके से काम करने वाले एजेंटों पर होगी कड़ी कार्रबाई
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि अवैध तरिके से काम करने वाले एजेंटों पर भी सख्त कार्रबाई होगी। उन्होंने कहा कि जिन ट्रेवल एजेंटों ने इन नौजवानों को गलत तरीके से अमरीका भेजा है , उनसे ही उनके पैसों की रिकवरी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने उच्च पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनाई है। अब तक 10 एफ आई आर दर्ज की गई हैं।