चन्नी ने लगाए किसान-मजदूर एकता के नारे, बोले- जो लीडर बुरे काम करेंगे, लोग उनका डटकर विरोध ही करेंगे

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/राजनीति)

पंजाब : किसान जहां भाजपा के उम्मीदवारों का विरोध कर रहे है वहीं दूसरी और जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह किसानों के धरने पर बैठकर किसान मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए है।

चन्नी चुनाव प्रचार के दौरान फिल्लौर पहुंचे। चन्नी वहां किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। किसान नेताओं के साथ चन्नी ने मुलाकात की और किसानों का झंडा लेकर किसान मजदूर एकता का नारा देते हुए उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान चरणजीत चन्नी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जब मैं सीएम था तो मैंने किसानों के लिए इतना काम किया कि वह मेरे काम से प्रभावित हैं। चन्नी ने कहा कि जो लीडर बुरे काम करेंगे लोग उनका डटकर विरोध करेंगे। किसानों को अकाली दल की सरकार के दौरान 8 हजार मुआवजा मिलता था, कैप्टन आए तो ये मुआवजा 12 हजार कर दिया गया था। मगर जब मैं पंजाब का सीएम बना तो ये मुआवजा बढ़ा कर 17 हजार कर दिया गया था। हमारी सरकार ने किसानों का मुआवजा बढ़ाया है। कांग्रेस किसानों के हित की पार्टी है।

Related posts

जालंधर पहुंचे कृषि मंत्री लालचंद कटारूचक, गेहूं खरीद को लेकर 4 जिलों के अधिकारियों से की मीटिंग

पटियाला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए किसान नेता डल्लेवाल, बोले- आने वाले दिनों में तेज होगा आंदोलन

नशे को लेकर DC और पुलिस कमिश्नर ने दी चेतावनी