लैंडस्लाइड के कारण चंबा-भरमौर मार्ग अवरुद्ध, हजारों टूरिस्ट फंसे, मोबाइल सिगनल और बिजली ठप

दोआबा न्यूजलाइन

प्रशासन ने की धैर्य बनाए रखने की अपील

चंबा: हिमाचल प्रदेश में पिछले काफी दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण जगह- जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। जिसमें सबसे प्रभावित क्षेत्र कुल्लू, मनाली, चंबा आदि हैं। जहां जगह-जगह लैंडस्लाइड और बादल फटने की वजह से हिमाचल और अन्य राज्यों से आए टूरिस्ट वहां रास्ता बंद होने के कारण फंसे हुए हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार चंबा से भरमौर में मणिमहेश की यात्रा के लिए गए कई टूरिस्ट चंबा मार्ग -भरमौर मार्ग पर पर लैंडस्लाइड के कारण फसे हुए हैं। उनका परिजनों से संपर्क भी नहीं हो रहा है क्योंकि लैंडस्लाइड के कारण रास्ते बंद हैं और नेटवर्क और बिजली बंद भी है , जिसके कारण वहां गए कई टूरिस्ट के फ़ोन नहीं लग रहे हैं। जिनके परिजन पंजाब या अन्य राज्यों से चंबा या भरमौर यात्रा के लिए गए हैं और उनके फ़ोन बंद आ रहे हैं तो कृपया खबराएं नहीं और धैर्य बनाए रखें, क्यूंकि वहां से नेटवर्क और बिजली बंद के कारण फ़ोन नहीं लग पा रहे हैं।

वहां के प्रशासन के अनुसार जैसे ही यहां के रास्ते खुल जाएंगे और नेटवर्क और बिजली बहाल हो जाएगी। यहां नेटवर्क बहाल होने के बाद यहां फंसे अपने परिजन आपसे बात कर पाएंगे। इसलिए धैर्य बनाए रखें ।

Related posts

Breaking: गुरपतवंत पन्नू ने सिंगर दिलजीत दोसांझ को दी धमकी, KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने से छिड़ा विवाद

राष्ट्रपति ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से राफेल में भरी उड़ान, हाथ हिलाते हुए किया सबका अभिवादन

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बंद किया अब ये TOLL PLAZA