दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : पंजाब में देर रात तेज आंधी और बारिश के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दाना मंडी में लिफ्टिंग के लिए पड़ी गेंहू की बोरियां बारिश के पानी में डूब गई। जिसके चलते आढ़तियों और किसानों को काफी नुकसान हो गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए मंडी बोर्ड के चेयरमैन संजीव ने बताया सीजन से पहले पंजाब मंडी बोर्ड की ओर जारी हिदायतों के अनुसार सफाई, पानी और बिजली के पुख्ता प्रबंध किए हुए है। पिछले साल की तुलना में इस साल 80 ले 85 प्रतिशत गेंहू की आमद आ चुकी है।
बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए आढ़तियों को हिदायतें जारी कर दी गई है कि मंडियों में किसी भी किसानों की गेंहू अगर आती है तो बारिश के कारण किसी किसान की गेंहू का नुकसान नहीं होना चाहिए। ऐसे में मंडियों में बोरियों में भरी हुई गेंहू के रख-रखाव के पुख्ता प्रबंध करने के आदेश जारी कर दिए गए है। वहीं बारिश के पानी में डूबी गेंहू की बोरियों को लेकर चेयरमैन ने कहा कि अभी उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला आया नहीं है।
अगर ऐसा कोई मामला उनके ध्यान में आता है तो इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गेंहू के रख-रखाव के लिए आढ़तियों को गेंहू की बोरियों को तिरपाल से ढकने के आदेश जारी है। लगातार मंडियों में पड़ी गेंहू की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि 15 से 20 प्रतिशत ही गेंहू की आमद होना बाकी है, जल्द उसे भी पूरा कर लिया जाएगा।