मोहाली MLA सहित उसकी कंपनी पर मुकदमा दर्ज, करोड़ो की ठगी का है मामला

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। उनकी रियल एस्टेट कंपनी जनता लैंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (JLPL) के खिलाफ अदालत के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज हुआ है। दिल्ली- एनसीआर में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें एमजीएफ बिल्डर कंपनी की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी।

इस दौरान एमजीएफ बिल्डर कंपनी ने आरोप लगाया था कि जनता लैंड प्रमोटर्स ने एमजीएफ की जमीन पर अपना एक प्रोजेक्ट बनाया था। लेकिन एग्रीमेंट के तहत उसे प्रोजेक्ट की पेमेंट नहीं की गई। जब मामला अदालत में पहुंचा तो अदालत के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

किस मामले में हुए थे गिरफ्तार
मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह के घर पिछले साल अक्टूबर महीने में ईडी की रेड हुई थी। इसमें उनके ऊपर आरोप था कि दिल्ली शराब कारोबार में उनकी हिस्सेदारी है। इसलिए शराब घोटाले की जांच के दौरान इन पर यह कार्रवाई की गई थी। पंजाब के सबसे अमीर विधायकों में विधायक कुलवंत सिंह का नाम पहले नंबर आता है।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत