केंद्रीय विधानसभा के सरस्वती विहार मे लगे आयुष्मान कैंप दौरान दर्जनों लोगो के कार्ड बने

मोदी सरकार हर भारतीय को पढ़ाई,दवाई और कमाई की ग्रांटी को पूरा कर रही-अशोक सरीन हिक्की

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर :आज जालंधर की केंद्रीय विधानसभा के सरस्वती विहार में लगे आयुष्मान कैंप के दौरान दर्जनों लोगों के कार्ड बने। यह कैंप मंडल 8 के प्रेस सचिव के कार्यालय में लगा। जालंधर के भारतीय जनता पार्टी के शहरी महामंत्री अशोक कुमार हिक्की , मण्डल 8 के प्रभारी सतपाल बाटला मंडल 8 के प्रधान सीतीश ढल विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पढ़ाई , दवाई और कमाई की गारंटी को पूरे भारत में चलाया जा रहा है।जिसमे की पढ़ाई के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की स्कीम चलाई जा रही है। इसी तरह प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अधीन दवाई के लिए 70 साल के ऊपर वाले बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड की स्कीम चलाई गई और कमाई के लिए पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए स्टार्टअप योजना जिस पर की बच्चों को कॉरपोरेट घरानों में काम करने का मौका और महीने का ₹5000 भी मिलते है।यह कैंप आईटी सेल की प्रधान दीपाली बांगड़िया की देखरेख में हुआ। जिसमें कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत दिलचस्पी लेते हुए सभी के कार्ड बनाए।भाजपा नेताओं ने कहा बेहद दुख की बात है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान,आवास योजना जैसी प्रमुख योजनाओं का लाभ केवल पंजाब के लोगो को पंजाब सरकार की गलत नीतियों के चलते नहीं मिल रहा। जबकि पंजाब के साथ लगते हरियाणा,हिमाचल,राजस्थान समेत जम्मू कश्मीर के लोगो को मिल रहा है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश