हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, दंपती सहित 3 की मौत

दोआबा न्यूजलाईन

हिमाचल प्रदेश : शिमला जिले के रामपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां बीती शाम को एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में सवार दंपती समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने इस मामले में अगली कार्यवाही शुरू कर दी हैं। मृतक की पहचान मिंटू चौहान (27) पुत्र यशपाल बजेटली ननखड़ी, शीतल पत्नी मिंटू और आलोक शर्मा (24 साल) पुत्र राम कुमार ननखड़ी के तौर पर हुई है। वहीं अरुण चौहान (23) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए है।

घायल का सिविल हॉस्पिटल खनेरी में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी अनुसार यह हादसा सोमवार शाम सात बजे के करीब रामपुर के भद्राश में हुआ है। गाड़ी खाई में गिरने की वजह से पुलिस को शव ढूढ़ने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी। पुलिस के अनुसार, HP 06-B-5069 नंबर की गाड़ी में ननखड़ी के बजेटली गांव के चार लोग ननखड़ी की तरफ जा रहे थे। इनकी गाड़ी भद्राश से करीब दो किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और करीब 200 गहरी खाई में जा गिरी।

Related posts

अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

DC मंडी के बाद राज्य सचिवालय में आया बम थ्रेट Email, मचा हड़कंप, सचिवालय की बढ़ाई सिक्योरिटी

Breaking News जालंधर : टांडा फाटक के नजदीक रेलवे लाइन के पास कूड़े के ढेर में मिली लाश, कई घंटो बाद पुलिस ने उठाई बॉडी