Jalandhar: वार्ड नंबर-20 में लगाया गया “सरकार आपके द्वार” मुहीम के तहत CAMP

मौके पर लोगों की शिकायतों का किया गया निपटारा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर के वार्ड नंबर-20 में सरकार आपके द्वार के अंतर्गत आज प्रधान दीना नाथ की देखरेख में कैंप का आयोजन किया गया। जहां जालंधर सेंट्रल हल्के के विधायक रमन अरोड़ा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। आज कैंप में भारी संख्या में लोगों ने पहुंच कर इस सुनहरे मौके का फायदा उठाया। कैंप में जनता की समस्यायों का मौके पर ही निपटारा किया गया।

कैंप के दौरान लोगों की बिजली विभाग, कारपोरेशन, पुलिस प्रशासन, आधार कार्ड, नीले कार्ड, डीसी ऑफिस से सम्बंधित कार्य में समस्यायों का मौके पर निपटारा किया गया। इस कैंप में बशीरपुरा, कमल बिहार, ठाकुर सिंह कॉलोनी, भारत नगर, गुरु नानक पुरा और चौगिट्टी आदि इलाकों के लोग इस कैंप का हिस्सा बने और उन्होंने कैंप का फायदा उठाया।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के परिणाम एक बार फिर चमके, 10वीं और 12वीं में छात्रों ने हासिल की शानदार उपलब्धि

संस्कृति KMV स्कूली के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में पाए बेहतरीन परिणाम, विद्यालय में खुशी की लहर

संस्कृति KMV स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में पाई असीम सफलता