कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने केंद्रीय हस्त औजार संस्थान का किया दौरा

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा जिनके पास निवेश प्रोत्साहन, उद्योग एवं वाणिज्य, प्रवासी भारतीय मामले और ऊर्जा मंत्रालय हैं, ने आज जालंधर स्थित केंद्रीय हस्त औजार संस्थान (सीआईएचटी) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के कार्यों की समीक्षा की और क्षेत्र में कौशल विकास एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के अवसरों पर चर्चा की। उनका स्वागत पी.के. वर्मा, प्रधान निदेशक (प्रभारी) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया।

अपने दौरे के दौरान संजीव अरोड़ा ने संस्थान के अधिकारियों, प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं से बातचीत की और हस्त-उपकरणों एवं विनिर्माण क्षेत्र को मज़बूत बनाने में कौशल विकास के महत्व पर ज़ोर दिया। सीआईएचटी “मेक इन इंडिया” और “स्किल इंडिया” पहलों के साथ जुड़कर तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

Related posts

JALANDHAR में नशे ने ली एक और युबक की जान

JALANDHAR -PATHANKOT नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना

CIA STAFF JALANDHAR ग्रामीण POLICE ने 101 ग्राम हेरोइन और अर्टिगा कार के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार