दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : वार्ड नं 42-वार्ड नं 43 माडल हाउस को जोड़ने वाली 46 लाख से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत एवं मेयर वनीत धीर ने शहंशाह पैलेस रोड़ का अपने कर कमलों से शिलान्यास किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में महिंदर भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की पंजाब सरकार का लक्ष्य पंजाब का विकास है और पंजाब के विकास में सरकार अपने कदम आगे बढ़ा रही है। राज्य सरकार, बेहतर काम कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोशनी या नशे के विरुद्ध अभियान हो हर क्षेत्र में पंजाब सरकार बेहतर काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि जो योजनाएं पूरी हो गई हैं, उसका उद्घाटन और जो कार्य शुरू होने वाले है उसका शिलान्यास कर रहे हैं। भगत ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता भी है कि कोई भी विकास के कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
इस मौके पर जालंधर के मेयर विनीत धीर, वार्ड नं 42 के पार्षद रोमी वधवा, वार्ड नं 43 की पार्षद सुनीता टिक्का, राजीव ओंमकार टिक्का, सौरभ सेठ एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासी मौजूद रहे।