केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटाने को लेकर कैबिनेट मंत्री भगत ने BJP पर साधा निशाना

दोआबा न्यूजलाइन

कहा-केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पंजाब के साथ एक और बार कर रही है भेदभाव

बोले- राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटाने का तुगलकी फरमान गरीबों पर सीधा अत्याचार

जालंधर: कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने केंद्र की भाजपा सरकार के नए फैसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पंजाब के लाखों ग़रीब परिवारों से रोटी छीनने की साजिश रची जा रही है। भाजपा सरकार ने 10 लाख राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटाकर यह साबित कर दिया है कि उसकी नीतियां गरीबों के हितों की जगह केवल राजनीतिक बदले पर आधारित हैं।
   
मोहिंदर भगत ने कहा कि यह फ़ैसला न सिर्फ़ ग़रीबों के लिए घातक है, बल्कि सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों के भी खिलाफ है। जिन परिवारों का गुज़ारा सरकारी राशन पर निर्भर है, उन्हें भूखा मरने पर मजबूर करना किसी भी सुशासन का हिस्सा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पंजाबी किसानों ने हमेशा देश की भूख मिटाने के लिए बलिदान दिए हैं, लेकिन आज केंद्र सरकार उन्हीं परिवारों के मुँह का निवाला छीनने पर तुली हुई है।
 
मोहिंदर भगत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव की नीति अपनाती आई है। कभी किसानों से, कभी उद्योगों से और अब ग़रीबों से। यह नीति केवल पंजाबियों को उनके अधिकारों से वंचित करने की मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मान सरकार और आम आदमी पार्टी ग़रीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर मंच पर लड़ाई लड़ेगी। यदि यह ज़ालिमाना फरमान वापस नहीं लिया गया तो ग़रीबों की आवाज़ सड़क से संसद तक गूँजाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि पंजाब के ग़रीबों की रोटी पर कोई डाका बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार को तुरंत यह फैसला रद्द कर गरीबों के अधिकार बहाल करने चाहिए।–

Related posts

जालंधर में कल इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल, पढ़ें पूरी खबर…

शिमला में कांग्रेस कार्यालय में हंगामा, आमने-सामने आए CM सुक्खू-विक्रमादित्य समर्थक

श्री बाबा नंद जी के बरसी समागम पर 24-28 अगस्त के बीच श्री नानकसर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें, देखें List…