कैबिनेट मंत्री भगत ने निगम अधिकारियों से की मीटिंग, कहा-विकास कार्यों में ढील बर्दाश्त नहीं

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने जालंधर के सर्किट हाउस में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जालंधर वेस्ट में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान भगत ने कहा कि विकास कार्य में ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साथ ही शहर में बिजली, पानी, सीवरेज या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में यदि कोई शिकायत हो तो उसका तत्काल समाधान किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि विकास कार्यों और शिकायत निवारण में कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने निगम कमिश्नर और निगम के अन्य अधिकारियों से जालंधर वेस्ट में पहले से चल रहे और नए शुरू हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इस मौके पर निगम कमिश्नर गौतम जैन सहित ज्वाइंट कमिश्नर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी से जाँच करवाने की मांग : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

गोलीबारी के बाद जालंधर पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया; 7 हथियार बरामद

पुलिस ने आदमपुर डकैती मामले में काबू किए 3 लोग, मोटरसाइकिल, हथियार और मोबाइल फोन बरामद