ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समागम दौरान कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, DC ने समागम की रिहर्सल का लिया जायज़ा

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : गणतंत्र दिवस मौके 26 जनवरी को स्थानीय गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में करवाए जाने वाले ज़िला स्तरीय समागम दौरान पंजाब के नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत, छपाई एंव लेखन सामग्री मंत्री अमन अरोड़ा राष्ट्रीय झंडा फहराएंगे।
डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने स्थानीय गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समागम की चल रही रिहर्सल का जायज़ा लिया और भागीदार स्कूलों के विद्यार्थियों एंव उनके अध्यापकों को ज़रूरी निर्देश दिए।

डीसी ने बताया कि ज़िला स्तरीय समागम दौरान आई.टी.बी.पी., पंजाब पुलिस (पुरुष और महिला), पंजाब होमगार्ड, एन.सी.सी लड़के और लड़कियों की टुकड़ियाँ द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया जाएगा। इस के बाद अलग-अलग विभागों की प्राप्तियाँ को दिखाती झांकिया निकाली जाएंगी। अलग- अलग स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा पी.टी.शो के इलावा एस.डी. फुल्लरवान स्कूल, पुलिस डी.ए.वी. स्कूल, डिप्स सुरानुस्सी, इनोसैंट हार्ट स्कूल, न्यू सेंट सोलजर स्कूल, रैड्ड क्रास स्कूल फार डैफ्फ एंड डंब, मानव सहयोग स्कूल, ए.पी.जे. स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति की भावना वाले सांस्कृतिक नमूनें पेश किए जायेगे।

डीसी ने बताया कि ज़िला स्तरीय समागम दौरान स्वतंत्रता संग्रामियों के इलावा अलग- अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाली शख़्सियतों और अलग- अलग विभागों की बढ़िया कारगुज़ारी दिखाने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िला स्तरीय समागम को उचित ढंग से पूरा करने के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र दिन को देश भक्ति की भावना और उत्साह के साथ मनाने के लिए प्रत्येक संभव यत्न किए जाएंगे।

Related posts

GNA विश्वविद्यालय में शिक्षा सह विज्ञान मेले 2025 का सफलतापूर्वक हुआ समापन

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर DGP ने पुलिस गश्त तेज करने के दिए आदेश

गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा, परिवार के पांच सदस्य घायल, 1 की हालत गंभीर