जालंधर वेस्ट हलके में इस दिन होंगे उप-चुनाव, चुनाव आयोग ने घोषित की तारीख

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

जालंधर: देश भर में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब चुनाव आयोग ने उप चुनाव की भी तारीख घोषित कर दी है। जानकारी के अनुसार के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसके अनुसार मतदान 10 जुलाई को होंगे और मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी।

वहीं पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि जालंधर वेस्ट में उप चुनाव 10 जुलाई को होंगे। जिसको लेकर उन्होंने आज 10 जून को एक नोटिफिकेश भी जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार नामजदगी की आखिरी डेट 21 जून होगी। इसके पश्चात नोमिनेशन की जांच 24 जून को होगी और फाईल वापस लेने की तारीख 26 जून राखी गई है। जबकि जालंधर वेस्ट में 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को काउंटिंग होगी।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह भी बताया कि उप चुनाव के ऐलान के साथ आज से ही यानि की सोमवार से जालंधर जिला में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आचार संहिता 15 जुलाई तक लागू रहेगी। बता दें कि शीतल अंगुराल का इस्तीफा मंजूर होने के पश्चात ये सीट वेकेंट है, जिसके चलते 10 जुलाई को उप चुनाव करवाए जाएंगे।

Related posts

DC की वातावरण संभाल के लिए नई पहल, पराली प्रबंधन के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर

साईं दास स्कूल में बच्चों को बांटी गई वर्दियां, MLA अरोड़ा ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

kulhad Pizza Couple के घर के बाहर युवकों ने की भद्दी टिप्पणी, रोकने पर हुआ जमकर हंगामा