जालंधर में अंधाधुंध चली गोलियां, CCTV में कैद हुई घटना

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां थाना मकसूदां के अधीन आते गांव नंदनपुर से हीरापुर को जाती सड़क पर सरेआम गोलियां चली। जिसके बाद 112 पर सूचना दी गई और मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची। अज्ञात कार चालकों ने करीब 6 राऊंड फायर किए।
गोलियां चलने की आवाजें सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार किसान गुरविंद्र सिंह ने बताया कि गत देर रात अज्ञात कार चालकों ने करीब 6 राऊंड फायर किए। जिसके बाद वह सभी फरार हो गए। गोली चलने के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। उन्होंने आगे कहा कि गत 22 जनवरी को भी देर रात भी इनोवा क्रिएस्टा सवारों ने 20 के करीब गोलियां चलाईं थीं तथा मौके से बेखौफ होकर फरार हो गए थे। अभी तक पुलिस उस घटना को भी सुलझा नहीं पाई है।

Related posts

जालंधर पहुंचे गवर्नर गुलाबचंद कटारिया, साइंस वैन को दिखाई हरी झंडी

जालंधर: वार्ड नंबर 25 से पार्षद उमा बेरी ने सेंट्रल टाउन में गलियों के निर्माण कार्य का किया उद्घाटन

पाकिस्तान में 2 टेररिस्ट अटैक, 12 लोगों की मौत और 7 आतंकी ढेर