पंजाबी सिंगर के घर चली गोलियां, कुछ दिनों से आ रही थी धमकी भरी कॉल

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

पंजाब के जालंधर के बूटा मंडी इलाके में पंजाबी गायक साहिल शाह के घर पर गोलियां चली है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिंगर साहिल शाह ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से धमकी भरी कॉल आ रही थी। वह रविवार देर रात प्रोग्राम के सिलसिले में चंडीगढ़ गया हुआ था। इस दौरान जब वापस आया तो देखा उसके गेट पर गोलियों के निशान थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोलियों के खोल भी बरामद हुए। गायक ने कहा अज्ञात नंबर से उसे गाने लिखने को लेकर फोन आ रहे थे जिसको उसने इग्नोर कर दिया था। उसने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग आज नहीं बल्कि कल रात को हुई थी। फिलहाल एक ही गोली का खोल बरामद हुआ है। जब गोलियां चली तब परिवार घर पर ही था। उस समय साहिल घर में मौजूद नहीं था।

Related posts

बड़ी खबर: दिल्ली के स्कूलों को बार-बार आ रहे Bomb Threat, डर से सहमे विद्यार्थी और पेरेंट्स

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रेलवे स्टेशन में चलाया CASO ऑपरेशन, टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और सामान की जांच की

मानव सहयोग स्कूल में ‘वेस्ट मैनेजमेंट’ पर प्रभावशाली सत्र