गोली चली कांग्रेस उम्मीदवार की रैली में, वर्कर घायल

दोआबा न्यूज़लाईन (अमृसतर/क्राईम)

पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चुनावी रैली के दौरान गोलियां चली। अमृतसर से कांग्रेस के उम्मीदवार गुरजीत औजला की रैली के दौरान कांग्रेसी वर्करों पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में एक कार्यकर्त्ता घायल हुआ है। आरोपी गोलियां चलाने के तुरंत बाद ही मौके से फरार हो गए। मौके पर भगदड़ मच गई और घायल वर्करों को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि शरारती तत्वों द्वारा फायरिंग की गई है इसमें एक युवक घायल हो गया है।

वहीं दूसरी और गुरजीत औजला ने मामले में प्रतिकिर्या देते हुए कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी ऐसी वारदातें हो रही है, उन्होंने इस घटना की सख्त निंदा की है। वहीं पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। औजला ने कहा कि पंजाब में गुंडाराज चल रहा है। इस मामले की पूर्णता जांच होनी चाहिए।

Related posts

जालंधर : जिम के बाहर नौजवान की चाकू गोदकर हत्या, घर पर भी किया हमला

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 पैसेंजर्स के सामान से जब्त किया 8kg गांजा

जालंधर : ”युद्ध नशे विरुद्ध” अभियान के तहत नशा तस्कर के घर पर हुई कार्रवाई, आरोपी पर 18 आपराधिक मामले दर्ज