बजट 2024 हुआ पेश, क्या सस्ता-क्या हुआ महंगा, विस्तारपूर्वक जानें

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार यानी आज संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार संसद में बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और आगे भी इसके लिए बेहतर कार्य किये जाएंगे। महंगाई लगातार कंट्रोल में है। जैसा कि अंतरिम बजट में कहा था – गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता – हम इन चार जातियों पर फोकस करना चाहते हैं।

बजट 2024 की 9 प्राथमिकताएं

  1. कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
  2. रोजगार और कौशल
  3. बेहतर मानव संसाधन, सामाजिक न्याय
  4. मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज
  5. शहरी विकास
  6. ऊर्जा सुरक्षा
  7. इंफ्रास्ट्रक्चर
  8. इनोवेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट
  9. अगली पीढ़ी के सुधार

इस बजट 2024 के अनुसार कई चीजे सस्ती हुई है, तो कई चीजें महंगी हुई है। कैंसर दवा, सोना-चांदी, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, प्लेटिनम, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर और सीफूडस सस्ता हुआ है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मेडिसिन और मेडिकल कैंसर पेशेंट को राहत देने के लिए 3 दवाओं पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई है। एक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई है।

बजट 2024 से इस बार टैक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें हैं। सैलरी क्लास को इस बार राहत मिलेगी या फिर मायूसी हाथ लगेगी ये बजट के आखिरी हिस्से को पढ़ने के साथ ही क्लियर हो जाएगी। हालांकि बजट 2024 को उम्मीदों भरा बजट बताया जा रहा है। दरअसल, बजट सत्र के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ बड़ा देने की ओर इशारा किया था। ऐसे में बजट 2024 से आम लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी