BSF को मिली बड़ी सफलता, 5 ड्रोन, 1 पिस्तौल और हेरोइन की खेप काबू

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बड़ी सफलता मिली है। टीमों ने पांच ड्रोन, एक पिस्तौल और हेरोइन की खेप बरामद की हैं।

मिली जानकारी अनुसार उन्हें एक विशेष सूचना मिली कि सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की खेप पंजाब में भेजने की कोशिश की जा रही हैं। जिसके बाद बीएसएफ ने अमृतसर और तरनतारन जिलों में कई जगहों पर गश्त बढ़ा दी।

जांच के दौरान बीएसएफ को पांच ड्रोन मिले, जिनमें से सभी ड्रोन चीनी निर्मित हैं और इन्हें डीजेआई माविक क्लासिक और डीजेआई एयर 3 मॉडल के रूप में पहचाना गया। ड्रोन की तकनीकी जांच से यह पुष्टि होती है कि सीमा पार तस्करों द्वारा अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर भारतीय क्षेत्र में नशा और हथियार पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

बीएसएफ ने इस कार्रवाई में 1.8 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है। यह नशीला पदार्थ तीन पैकेट में विभाजित था और इसे ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में पहुंचाया जा रहा था। पकड़ी गई खेप की इंटरनेशनल कीमत तकरीबन 12 करोड़ रुपए है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ पंजाब सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। हमारी टीमें हर समय सतर्क हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा को किसी भी स्थिति में भंग नहीं होने देंगी।

Related posts

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पटियाला में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए भंगड़ा आर्टिस्ट की हुई मौत, VIDEO वायरल