जगराओं में POLICE के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर BDPO, आप नेता ने जाल बिछा रंगे हाथों पकड़ा

दोआबा न्यूज़लाईन (लुधियाना/क्राइम)

लुधियाना के जगराओं के गांव सिद्दवां बेट में एक ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) बलजीत सिंह को सरपंच से रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मिली सूचना के अनुसार बीडीपीओ ने गांव बसैमी के सरपंच सुखविंदर सिंह से पंचायती फंडों की क्लीयरेंस देने की एवज में 15000 की रिश्वत ली थी।

इस बात की शिकायत पीड़ित सरपंच ने आप नेता के एन एस कंग से की थी। जिसके बाद आप नेता ने रिश्वत मांगने वाले अधिकारी को सबक सिखाने के लिए एक जाल बिछाया और नोटों के नंबर नोट कर सरपंच द्वारा बीडीपीओ बलजीत को रिश्वत के पैसे दे दिए। इस जाल में रिश्वतखोर बीडीपीओ भी गया। जब आप नेता बीडीपीओ के ऑफिस पहुंचे तो पैसे उसके गल्ले में ही पड़े थे, नोट के नंबर मिलाने पर वही नोट पाए गए जो सरपंच ने रिश्वत के लिए दिए थे। जिसके बाद बीडीपीओ को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बीडीपीओ के खिलाफ मामला दर्ज उसको गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Related posts

जालंधर: मकसूदां पुलिस ने 20 नशीली गोलियों सहित पकड़ा 1 नशा तस्कर

जालंधर : भारी पुलिस फोर्स के साथ सिविल अस्पताल में DCP ऑपरेशनल का सर्च अभियान, वाहनों को किया जब्त

जालंधर : मॉडल हाउस में व्यक्ति ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला