BREAKING: शिरोमणि अकाली दल ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जालंधर से मोहिंदर सिंह केपी को चुना

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति) पूजा मेहरा

जालंधर: आगामी लोकसभा चुनावों के चलते आज शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल जालंधर पहुंचे। इस दौरान पार्टी द्वारा एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुखबीर बादल ने जालंधर, बठिंडा, होशियारपुर, चंडीगढ़, लुधियाना और फिरोजपुर से उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने जालंधर से मोहिन्दर सिंह केपी, बठिंडा से हरसिमरित कौर बादल, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, चंडीगढ़ से हरदेव सैनी, लुधियाना से रंजीत सिंह ढिल्लों और फिरोजपुर से नरदेव सिंह बॉबीमान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

Related posts

पटियाला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए किसान नेता डल्लेवाल, बोले- आने वाले दिनों में तेज होगा आंदोलन

अमेरिका द्वारा भारत पर 26% टैरिफ लगाने से जालंधर के उद्योग जगत में रोष, इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने जताया विरोध

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष