BREAKING: आदमपुर में बड़ा बस हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/आदमपुर)

जालंधर: पंजाब के आदमपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सवारियों से भरी बस खेतों में पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस पेट्रोल पंप के सामने खेतों में पलट गई। इस हादसे में कई सवारियां घायल हुई हैं। हादसे में अभी तक किसी की मौत की खबर अभी सामने नहीं आई है। वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा बस की घायल सवारियों को बस से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के दौरान सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सवारियों का कहना है कि घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Related posts

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने छठे राजेश्वरी कला महाउत्सब का किया उद्धघाटन

पंजाब में PRTC की बसें बंद, 7 से 9 अप्रैल को रहेगा चक्का जाम , जाने कारण

DAVIET की बड़ी सफलता, संस्था के विद्याथियों को “सैप” लैब्स में मिला प्लेसमेंट