BREAKING: आदमपुर में बड़ा बस हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/आदमपुर)

जालंधर: पंजाब के आदमपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सवारियों से भरी बस खेतों में पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस पेट्रोल पंप के सामने खेतों में पलट गई। इस हादसे में कई सवारियां घायल हुई हैं। हादसे में अभी तक किसी की मौत की खबर अभी सामने नहीं आई है। वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा बस की घायल सवारियों को बस से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के दौरान सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सवारियों का कहना है कि घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि