दोआबा न्यूजलाइन
रायपुर/पंजाब: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब कांग्रेस प्रभारी के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ED की टीमें पंजाब कांग्रेस प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर पर रैड की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच से जुड़ी है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
बताया यह भी जा रहा है कि इस छापेमारी के दौरान ED की टीम ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। ED की टीम 3 गाड़ियां शुक्रवार सुबह रायपुर में चैतन्य के घर पहुंची और इस दौरान अधिकारियों के साथ सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ जवान भी मौजूद रहे। अधिकारियों के अनुसार ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामले में मिले नए सबूतों के आधार पर भिलाई शहर स्थित चैतन्य बघेल के घर की तलाशी ली है, जिसके बाद अब चैतन्य को उनके घर से अरेस्ट कर लिया गया है।
बताए चलें कि ED ने पहले भी इस साल मार्च में चैतन्य बघेल के खिलाफ छापेमारी की थी। जाँच एजेंसियों के अनुसार छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों ने इस घोटाले से 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
वहीं इस रेड के संबंध में भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी पहले भी मेरे घर आ चुकी है। आज भी आए हैं, हम एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे। हमें लोकतंत्र और न्यायालय पर भरोसा है। उन्होंने कहा की पिछली बार जब मेरा जन्मदिन था तब ED को भेजा गया था और अब इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन के दिन पर ED की रेड करवाई गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने मालिकों को खुश करने के लिए ED को भेजा है। लेकिन हम डरेंगे नहीं। हम उनके सामने नहीं झुकेंगे। हम लड़ाई लड़ेंगे और ये सत्य की लड़ाई है। भूपेश बघेल के अनुसार केंद्र सरकार देश के सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं, लेकिन हम दबने और डरने वालों में से नहीं हैं।