Breaking: अमेरिका के 47वें राष्टपति बने Donald Trump, जनवरी में होगी ताजपोशी

दोआबा न्यूज़लाईन

अमेरिका: अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में Donald Trump जीत गाए हैं। फॉक्स न्यूज़ के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति चुनावों में 277 इलेक्टोरल वोट हासिल कर कमला हेरिस को हराया है। बता दें कि यह कड़ा मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच था। जहां डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत हासिल की है।

जानकारी के अनुसार अभी-अभी भारत के पीएम मोदी ने भी उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा “मेरे दोस्त को जीत की बधाई हो”। पीएम मोदी के आलावा कई देशों के राजनीतिज्ञों ने उन्हें उनकी जीत की बधाई दी है।

बता दें कि ट्रम्प के चाहने वालों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। डोनाल्ड ट्रम्प अगले राष्ट्रपति कहलाएंगे। अगले साल जनवरी में उनकी ताजपोशी होगी। तब तक वे राष्ट्रपति इलेक्ट कहलाएंगे। वहीं जीत के बाद ट्रम्प ने अपनी धन्यवाद स्पीच में कहा कि अब युद्ध नहीं होंगे। क्योंकि वे युद्ध में विश्वास नहीं करते। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी सीमाओं को सुरक्षित करेंगे।

Related posts

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

पार्षद समयबद्ध ढंग से करवाएं जनता की मुश्किलों को हल: मोहिंदर भगत