Breaking : Winter Holidays के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन पंजाब के 2 स्कूलों में Bomb Threat, जांच में जुटी पुलिस

दोआबा न्यूज़लाइन

मोगा: पंजाब में आज सर्दी की छुट्टियों के बाद पहले दिन स्कूल खुलने के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे। इसी बीच पंजाब के मोगा में छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मोगा के डीएन मॉडल स्कूल, कोट ईसेखां और कैम्ब्रिज स्कूल में आज सुबह 8:36 पर एक ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

वहीं स्कूलों में धमकी की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और दोनों स्कूलों में पहुंचकर बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल को खाली करवा दिया। सूचना पाकर मौके पर दोनों जगह बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड पहुंचे और स्कूल के चप्पे- चप्पे की गहनता से तलाशी ली गई।

वहीं स्कूलों को मिली बम की धमकी के बाद तुरंत बच्चों के पेरेंट्स को तुरंत सूचित किया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से घर भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल दोनों जगह से किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु मिलने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Related posts

जालंधर पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए 02 व्यक्ति

घने कोहरे के चलते फिरोजपुर मंडल ने चलाया रात्रिकालीन सतर्कता निरीक्षण अभियान

Breaking : लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम की सूचना, छावनी में तब्दील में तब्दील हुआ कोर्ट परिसर