Breaking: जालंधर में माँ बगलामुखी मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, 3 बच्चों ने दिया घटना को अंजाम

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं लेकिन अब चोर भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे। ताजा मामला जालंधर के 66 फिट रोड पर स्थित दिलबाग नगर के शिव शक्ति माँ बगलामुखी मंदिर से सामने आया हैं जहां छोटी उम्र के लड़कों द्वारा मंदिर में सुबह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। ये घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे लड़के मंदिर में सुबह आते हैं, माथा टेकते हैं और फिर शनि देव जी की चांदी की चरण पादुकाएं चुपचाप जैकेट के अंदर डाल कर ले जाते हैं।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी ने बताया की घटना के समय वह खुद मंदिर में मौजूद थे और शिवालय की सेवा कर रहे थे। तभी उक्त लड़के वहां आए, माथा टेका और शनिदेव महाराज जी की चांदी की चरण पादुकाएं लेकर वहां से चुपचाप चले गए।

उन्होंने कहा कि उनका ध्यान शिवालय की सेवा में था इसका फायदा उठाकर लड़के इस घटना को अंजाम देकर चले गए। उनका कहना है कि सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि तीनों लड़के नाबालिग लग रहे हैं और उनमें से एक नेपाली और 2 प्रवासी लग रहे हैं। इसके साथ ही पंडित जी ने बताया कि मंदिर में पहले भी चोरी हो चुकी है।

Related posts

Breaking: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर, पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के पिता का निधन

जालंधर के इस मोहल्ले में घर पर देर रात ईंट-पत्थर से हमला, इलाके में दहशत का माहौल

पंजाब में 24 दिसंबर को कोहरे का अलर्ट, मौसम विभाग ने गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की