Breaking: सैदां गेट स्थित घर में लगी भयानक आग, इलाके में मचा हड़कंप

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: (पूजा मेहरा) शहर के अंदरूनी भीड़भाड़ वाले इलाके सैय्यदा गेट में बने हुए एक घर में भयानक आग लग गई। आग की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। फायर टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन आग पर अभी तक काबू पाया नहीं जा सका है।

गनीमत रही कि आग घर के अंदर पड़े सिलेंडरों में नहीं लगी वरना सिलेंडर ब्लास्ट के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।।

मिली जानकारी के अनुसार आग लगने से पीड़िता का पूरा घर जल कर राख हो गया है। जब घर में आग लगी तब अंदर 20 साल की लड़की मौजूद थी। जिसे मोहल्ला वासियों ने बाहर निकाल लिया। आग लगने का कारण फिलहाल मंदिर में जलाई गई जोत को बताया जा रहा है। जोत से पहले मंदिर में आग लगी, फिर देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई। जिसके कारण घर के अंदर सो रहा कुत्ता भी मर गया।

बाजार सकरा होने के कारण जहां आग लगी थी वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आ पाई, जिसके चलते घर से करीब 150 मीटर दूर ही गाड़ियां खड़ी कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। दोपहर साढ़े 12.30 बजे तक कुल चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आ चुकी थी।

Related posts

सुहागनों का पर्व करवाचौथ: जानें इस दिन क्या करें क्या न करें, पढ़ें व्रत कथा

अग्निवीर भर्ती रैली का जायजा लेने जालंधर पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया

जालंधर में चोरों ने पान की दुकान को बनाया निशाना, 4 लाख रुपए का सामान ले हुए फरार