Breaking: अमृतसर बाईपास हाईवे पर हुआ भयानक एक्सीडेंट, एक साथ 3 गाड़ियां आपस में टकराईं

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में अभी-अभी जालंधर-अमृतसर हाईवे से भयानक एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर एक के बाद एक तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। घटना के बाद सभी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं घटना के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि बीते दिन भी जालंधर के वडाला चौक के नजदीक एक ट्रक की चपेट में आने से करीब 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। बता दें कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिनकी वजह कहीं न कहीं वाहनों का ओवर स्पीड होना, लोगों का ट्रैफिक रूल्स की अवहेलना करना आदि कई कारण हैं।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश