दोआबा न्यूजलाइन
(पूजा,सलोनी) जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सोडल फाटक नजदीक रेलवे लाइन के पास कूड़े के ढेर में एक व्यक्ति का शव मिला है। इलाकावासियों ने लाश देखते ही कंट्रोल रूम में लाश मिलने की सूचना दी थी, लेकिन डेढ़ घंटे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। डेडबॉडी ऐसे एरिया में मिली है, जहां चहल-पहल रहती है। यह घटना मिलते ही आस-पास के लोगों में हलचल मच गई है। कुड़े के ढेर में आग लगने के कारण लाश आधी जल गई है।
वहीं जानकारी देते हुए थाना- 8 के एएसआई सतनाम सिंह ने कहा कि लाश रेलवे लाइन के पास मिली है, जिसके कारण यह एरिया जीआरपी का पड़ता है। मौका देख लिया गया है, लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता कि यह मर्डर है या फिर नशे के कारण जान गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारणों का पता चलेगा। जीएआरपी और आठ नं थाने की पुलिस आपस में ही यह तय नहीं कर पा रही थी कि एरिया किसका है, जिसके बाद कई घटों तक बॉडी ऐसे ही सड़क पर पड़ी रही। काफी देर बाद दोबारा से थाना आठ की पुलिस स्पॉट पर पहुंची, जिसके बाद डेडबॉडी को अपने कब्जे में लिया गया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है। शव को 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जायेगा। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।