इंडिगो की फ्लाइट में Bomb Threat, रायपुर में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

दोआबा न्यूज़लाईन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर में इंडिगो की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार ये फ्लाइट नागपुर से कोलकाता जा रही थी। जिसमें बम होने की अफवाह के चलते फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। वहीं फ्लाइट में बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम दस्ते को बुलाकर प्लेन की जांच शुरू करवाई गई और तलाशी अभियान चलाया गया।

वहीं फ्लाइट में बम की सूचना के बाद एयरपोर्ट कर्मचारियों द्वारा पहले यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकालकर विमान को खाली करवाया गया। इसके बाद अब बम निरोधक दस्ते को बुलाकर विमान की जांच की जा रही है। हालांकि फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित हैं।

देश में लगातार विमानों में बम थ्रेट मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक और इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहीं दूसरी और नागपुर से कोलकाता जा रही इस फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर यह कदम उठाया गया, जैसे ही फ्लाइट में बम की सूचना मिली, एहतियात के तौर पर फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपाय लागू किए गए।

वहीं इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। फिलहाल विमान की जांच जारी है। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि इस तरह की हरकत कौन कर रहा है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद 187 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को तुरंत एयरपोर्ट पर उतारा गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई।

Related posts

स्कूल के बच्चों ने की ऐसी हरकत ,पढोगे तो हो जाओगे हैरान

जालंधर देहात पुलिस की बड़ी सफलता, दो ऑपरेशन में 9 खूंखार अपराधी गिरफ्तार

पंजाब में फिर एक साथ आईं 3 छुट्टियां, बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान और सरकारी कार्यालय