इंडिगो की फ्लाइट में Bomb Threat, रायपुर में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

दोआबा न्यूज़लाईन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर में इंडिगो की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार ये फ्लाइट नागपुर से कोलकाता जा रही थी। जिसमें बम होने की अफवाह के चलते फ्लाइट की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। वहीं फ्लाइट में बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और बम दस्ते को बुलाकर प्लेन की जांच शुरू करवाई गई और तलाशी अभियान चलाया गया।

वहीं फ्लाइट में बम की सूचना के बाद एयरपोर्ट कर्मचारियों द्वारा पहले यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकालकर विमान को खाली करवाया गया। इसके बाद अब बम निरोधक दस्ते को बुलाकर विमान की जांच की जा रही है। हालांकि फ्लाइट के सभी यात्री सुरक्षित हैं।

देश में लगातार विमानों में बम थ्रेट मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक और इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहीं दूसरी और नागपुर से कोलकाता जा रही इस फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर यह कदम उठाया गया, जैसे ही फ्लाइट में बम की सूचना मिली, एहतियात के तौर पर फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और तत्काल प्रभाव से सुरक्षा उपाय लागू किए गए।

वहीं इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित रहीं। फिलहाल विमान की जांच जारी है। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि इस तरह की हरकत कौन कर रहा है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद 187 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को तुरंत एयरपोर्ट पर उतारा गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने अंतरराज्यीय चूरा-पोस्त तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

कुल्चा विक्रेता बेच रहा था चाइना डोर पुलिस ने पकड़ा

विजिलेंस ब्यूरो ने PSPCL के जेई और लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया काबू