बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में लगी गोली, पिस्तौल साफ़ करते समय हुआ हादसा

दोआबा न्यूज़लाईन

मनोरंजन: मुंबई नगरी से आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में गोली लग गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार आज मंगलवार सुबह एक्टर की खुद की पिस्टल से मिस फायरिंग से गोली चल गई, जिससे उनका पैर घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा 60 वर्षीय अभिनेता द्वारा अपनी रिवॉल्वर को साफ करते समय हुआ है। ये घटना सुबह पौने 5 बजे की बताई जा रही है। दरअसल वे सुबह कहीं जाने के लिए निकल रहे थे, उसी समय गलती से मिस फायर हो गया।

वहीं हादसे के बात तुरंत उन्हें अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की पूरी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्टर की रिवॉल्वर जब्त कर ली है और घटना की जांच शुरू कर दी।

बता दें कि 60 वर्षीय एक्टर गोविंदा ने हिंदी सिनेमा को कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू, छोटे सरकार, हद कर दी आपने जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2019 की रंगीला राजा थी।

Related posts

‘कौन बनेगा करोड़पति’ से चमकी जालंधर के कारपेंटर की जिंदगी, शो में जीती 50 लाख रुपये इनाम राशि

Delhi-Mumbai हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, दोनों परिसर खाली कर ली गई तलाशी

पंजाब में बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद के लिए आगे आया ‘बॉलीवुड का खिलाड़ी’, 5 करोड़ की सहायता का किया ऐलान