ब्यास दरिया में डूबे 4 दोस्तों में से 3 के मिले शव, चौथे की तलाश जारी

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर/ब्यास: पंजाब के ब्यास दरिया में बीते रविवार मूर्ति विसर्जित करने गए चार युवकों में से 3 के शव पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये शव गोइंदवाल साहिब के पास से पुलिस टीम ने बरामद किए हैं। शवों की पहचान उत्तर प्रदेश सीतापुर, गांव खरारा के रहने वाले 19वर्षीय रंजीत और गांव कटूरा के रहने वाले 19वर्षीय अंकित के रूप में हुई है। जबकि तीसरे युवक का शव पानी में रहने के चलते काफी गल गया है। अंदाजे के हिसाब से यह शव युवकों के तीसरे साथी 19वर्षीय गोलू निवासी सीतापुर का लग रहा है। जबकि अभी तक चौथे युवक का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि यह सभी युवक जालंधर के अर्बन एस्टेट इलाके में किराए के मकान में रहते थे।

पुलिस ने तीनों शवों की बरामदी के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवकों के चौथे साथी 22वर्षीय धीरज गांव कटूरा, सीतापुर निवासी की अभी तलाश जारी है। जानकारी मिली है कि सभी युवक मूर्ति विसर्जन के लिए परिवार के साथ दरिया पर आए थे। उसी दौरान दरिया में नहाते हुए बहाव तेज होने के कारण चारों बह गए। परिवार ने बच्चों को डूबते देख इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन कुछ हाथ न लगा। वहीं बीते दिन देर शाम 3 शव बरामद हुए।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें