जालंधर कैंट में हुई ब्लैकआउट मॉकड्रिल, जनता से की गई अपील

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्तिथि बनी हुई है, इसी कड़ी में बीती रात को जालंधर कैंट में ब्लैकआउट मॉकड्रिल की गई। इस दौरान लोगों को आने वाले हालात के बारे में जागरूक किया गया। एक तरफ जहां आज दोपहर को भारतीय फौज की तरफ से जालंधर कैंट के अंदर लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए एक खास मुहिम चलाई गई थी जिसके तहत भारतीय फौज के अधिकारियों ने लोगों को बाजारों और रिहायशी इलाकों में जाकर इस बारे में जागरूक किया।

वहीं रात करीब 8:00 बजे जालंधर छावनी में पूरी तरह से ब्लैकआउट किया गया और लोगों को इस बारे में समझाया गया कि अगर देश में युद्व कि परिस्थिति बने तो खुद का बचाव कैसे करे। बताते चले कि आज पूरे देश में सिविल मॉकड्रिल की जाएगी। मॉकड्रिल हूटर और साइरन बजेंगे। वही पूर्णरूप से ब्लैकआउट रहेगा।

Related posts

‘रोशन पंजाब’ प्रोजेक्ट के तहत कैबिनेट मंत्री भगत ने फोकल प्वाइंट में करोड़ों की लागत वाले ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन और लाखों की ड्रग मनी के साथ काबू किया 1 आरोपी

LPG वितरक संघ ने बैठक में उठाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की समस्याएं, अनुचित प्रथाओं पर जताया गहरा रोष