भाजपा बरसाती पानी की मार के कार्य मे जिला प्रशासन का करेगी सहयोग–सुशील शर्मा

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने प्राकृतिक आपदा से आई बाढ़ से हो रहे नुक्सान पर कड़ी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा बरसाती पानी की मार के कार्य मे जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेगी।उन्होंने कहा कि पानी से हर तरफ़ त्राहिमाम मचा हुआ है और कुदरत की इस मार में पूरे पंजाब में भारी नुकसान हुआ है।सुशील शर्मा ने कहा कि भाजपा जालंधर शहरी की पूरी टीम प्रतिबद्धता के साथ समर्पित होकर पूरे जिले के लोगों के साथ खड़ी है और हम सभी 24 घंटे जनता के प्रति निस्वार्थ सेवा के लिए तैयार बैठे हैं।

जालंधर भाजपा भारी बारिश से हुए त्राहिमाम से चिंतित,मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़े–अशोक सरीन हिक्की

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी शहरी के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने जालंधर में भारी बारिश से बद से बदतर होते हालातों पर गहरी चिंता प्रकट की है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में भाजपा पूरी तरह लोगों के साथ खड़ी है और ज़िला जालंधर में भारी बारिश से हुई त्रासदी से बहुत चिंतित है।उन्होंने कहा कि शहर में भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है जो अति गंभीर समस्या है और हम सभी वचनबद्धता के साथ लोगों के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पानी से बिगड़ते हालातों ने हर तरफ त्राहिमाम मचाई हुई है और इसे निपटने के लिए हमारी केंद्र की मोदी सरकार स्थिति पर पूरी नजर लगा कर बैठी है।

Related posts

डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने देर रात राहत केंद्रों का किया दौरा

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बारिश प्रभावित परिवारों को राशन किटें बांटी

खराब मौसम के चलते भारतीय वायु सेना अग्निवीर की भर्ती रैली स्थगित: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर