भाजपा महिला मोर्चा प्रधान जालंधर आरती राजपूत ने पार्टी से दिया इस्तीफा

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति)

(पूजा मेहरा) : लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत गरमा रही है। भाजपा महिला मोर्चा प्रधान आरती राजपूत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी खुद आरती राजपूत ने लाइव होकर दी है। इस सबंधी आरती ने कहा कि मैं हमेशा पंजाब के लोगों के हितों के लिए काम करती आई हूँ। मैं सभी के लिए आवाज उठाती आई हूँ, और आज मैं खुद के लिए आवाज उठा रही हूँ।

आगे उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की सभी जिम्मेदारियों और पार्टी से इस्तीफा देती हूँ। पार्टी के साथ बहुत सी मीटिंग हुई। लेकिन एक भी चीज को नहीं माना गया। सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। लेकिन इस बात का दुःख है कि लोकसभा उम्मीदवार भाजपा का होना चाहिए था। हम जिनका विरोध करते आये हैं, उनके लिए ही वोट मांगेंगे। मुझसे यह नहीं होगा। समाज के हित के लिए काम करती आई हूँ और करती रहूँगी।

Related posts

kulhad Pizza Couple के घर के बाहर युवकों ने की भद्दी टिप्पणी, रोकने पर हुआ जमकर हंगामा

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा