पंजाब में भी बजा लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल, कौन कहाँ से है उम्मीदवार, पढ़ें

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/जालंधर/राजनीति):

भारतीय जनता पार्टी ने आज पंजाब की 6 लोकसभा सीटों को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जैसे की पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे। आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए सुशील कुमार रिंकू एक वार फिर जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ेगें। वहीं रवनीत बिट्टू लुधियाना से और परनीत कौर पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ेगीं। हंस राज हंस को फरीदकोट से ,दिनेश सिंह बब्बू गुरदासपुर से और तरणजीत सिंह संधू अमृतसर से कैंडिडेट घोषित किए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब लोकसभा चुनावों के लिए 7 उम्मीदवार घोषित किए गए थे , लेकिन सुशील कुमार रिंकू के भाजपा में चले जाने के वाद अब आम आदमी पार्टी के भी 6 ही उम्मीदवार रह गए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभी पंजाब लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की हैं।

भाजपा में शामिल हो सकते हैं कई पार्षद और नेता

सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि उप लोकसभा चुनाव के समय में अकाली दल और कांग्रेस को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कई नेता और पार्षद भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

Related posts

जालंधर : राहुल गांधी पर टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी नेता, CM मान का फूंका पुतला

पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद, 7 साल पुराने दुष्कर्म मामले में सुनाई गई सजा

टाइम्स ऑफ़ इंडिया और जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान